साउथ जोन – कचड़े का अंबार, दयनीय सड़के, ट्रैफिक जाम रही मुख्य मुद्दा






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की साउथ जोन की बैठक प्रमोथ नगर क्लब में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता परमात्मा मिश्रा, संचालन राजेश राय ने किया. बैठक में सर्वप्रथम बड़ौदा घाट पुल के बारे में बात रखी गई. परसुडीह से लेकर बारीगोड़ा गदडा मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति से भी दुर्गापूजा समितियों ने पटल को अवगत कराया. शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति ने परसुडीह चौक पर अवैध टेंपो स्टैंड बनने से प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. अभिलंब निराकरण का आग्रह किया.
यह भी पढ़े : Amritsar : ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਅੰਗਦ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਿਆਈ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਧਾਰਮਿਕ ਮੁਕਾਬਲੇ ਕਰਵਾਏ
बागबेड़ा मुख्य मार्ग पर कचड़े के अंबार को हटाने का आग्रह किया गया. गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा के बगल में मिट्टी का ढेर लगा हुआ है, जिससे पूजा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से हटाना आवश्यक है. सरजमदा दुर्गा पूजा समिति ने असुरक्षित ट्रांसफार्मर की बात कही. बडौदा घाट नवयुवक पूजा समिति ने अपने मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों के द्वारा अनावश्यक जमावड़ा को हटवाने के लिए आग्रह किया. विना पानी क्लब दुर्गा पूजा समिति ने पूजा के मार्ग में पड़ने वाले नहर के दोनों और रेलिंग लगवाने का आग्रह किया. समिति के महासचिव आशुतोष सिंह के द्वारा विभिन्न समितियों को अश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र उचित माध्यमों तक समस्या को रखकर निराकरण किया जाएगा.
केंद्रीय समिति के लगातार प्रयास से आज बागबेड़ा बडौदा घाट पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है और इस घाट पर विसर्जन करने वाले समितियां से आग्रह किया कि उनके सुझावों को प्राप्त कर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर विसर्जन संपन्न करवाया जाएगा.
पूजा समितियो के द्वारा केंद्रीय समिति के इस कार्य की सराहना भी की गई. बैठक में मुख्य रूप से लॉ एंड आर्डर डीएसपी तौकीर आलम , परसुडीह थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद, विद्युत विभाग से देवाशीष पत्र, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मृत्युंजय धावरी, सचिव प्रोसेनजीत भौमिक, रामप्रसाद जायसवाल, अनमोल वर्मा, मुख्य रूप से मौजूद थे. नॉर्थ जोन – लाइसेंस की प्रक्रिया, हाईमास्ट लाइट, ड्रेनेज, विसर्जन रुट का मुद्दा उठा
आज की नॉर्थ जोन की बैठक मानगो हनुमान मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में आस्था स्पेस टाउन दुर्गा पूजा समिति ने हाई मस्ट लाइट एवं साफ सफाई के समस्या से अवगत करवाया. दाईगुडू दुर्गापूजा समिति ने अपने भोग बनाने के स्थल में झूलते हुए तार को हटवाने की मांग की. किस्टोनगर दुर्गापूजा समिति ने मूर्ति के लाने के पथ से पेड़ों की छंटाई करने की मांग को रखा. पोस्ट ऑफिस रोड दुर्गा पुजा समिति, समता नगर दुर्गा पूजा, देशबंधु दुर्गा पूजा समिति ने लाइट के लिए आग्रह किया.
बैठक की अध्यक्षता नॉर्थ जोन के संयोजक नीरज सिंह, संचालन अर्जुन शर्मा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, सचिव रामबाबू सिंह, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, गांधी मैदान दुर्गा पूजा समिति के संचालक दशरथ चौबे, सत्येंद्र कुमार, अपूर्वा पाल, संतोष सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
सेंट्रल जोन बी – बैठक बंगाल क्लब में संपन्न हुई.
अध्यक्षता देवाशीष नाहा , संचालन शंभू मुखी, एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदजी सिंह के द्वारा संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से 16 दुर्गा पूजा समितियों ने पेड़ों की छटाई के लिए आग्रह किया.
सलैग की आपूर्ति, एवं साफ सफाई के लिए समस्या से अवगत कराया.
विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले बैनर को हटाने की मांग की गई.
उत्कल महादेव दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पंडाल के आगे अवैध दुकान को हटाने की मांग जिला प्रशासन से की. बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद जितेंद्र कुमार, अतुल प्रभात, राजू बॉस, मिथु चक्रवर्ती, अशोक दत्ता, संतोष कुमार, प्रदीप साल, अमीयो ओझा, रवि भुया, सनी कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।