फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में बिरसानगर जोन 5 स्थित बाबा वडभाग सिंह सेवा दल गुरुद्वारा साहिब में बाबा वडभाग जी का जन्म दिहाड़ा बहुत ही श्रद्धा और धूम धाम से मनाया गया. सर्वप्रथम अखंड पाठ की समाप्ति हुई. अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत प्रभजोत सिंह मन्नी और अमृतसर से आये संत मंजीत सिंह जी अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया.
यह भी पढ़े : Patna Saheb : हटे इंद्रजीत तो झारखंड के साथ होगी खेला, पांच सदस्य इंद्रजीत को हटाने पर अड़े
साथ ही उन्होंने बाबा वडभाग सिंह जी के इतिहास से भी संगत को रूबरू कराया. रात को भी कीर्त्तन दरबार सजाया गया और गुरु का लंगर बरताया गया. कीर्त्तन दरबार मे गुरु घर आये पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय को सम्मानित किया गया. साथ ही टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, सोनारी गुरूद्वारा के प्रधान तारा सिंह, कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, साकची गुरुद्वारा साहिब के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, भाजपा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, अर्जुन वालिया, आगाज़ के संस्थापक इंद्रजीत सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शेखर राव, तरसेम सिंह, जसबीर सिंह पदरी, जसबीर सिंह राजू, अजीत गंभीर, दलजीत सिंह दल्ली, दलजीत सिंह बिल्ला, समेत समाज के कई वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया.
गुरुद्वारा साहिब के अवतार सिंह पिंटू ने बताया कि बाबा वडभाग सिंह जी का जन्मदिहड़ा बहुत ही धूम धाम औऱ श्रद्धा के साथ हर वर्ष संगत के सहयोग से मनाया जाता है, जिसमें दूसरे राज्यों और विदेश की संगत का भी सहयोग रहता है. आज के कीर्त्तन दरबार में मुख्य रूप से गुरमिंदर सिंह भाटिया, पूरण सिंह, हरदीप सिंह रायत, सोहन सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, संदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह सेवा में लगे रहे