फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीपी कबीर क्लब प्रांगण में इलाहाबाद से आए संत महात्मा अमरेंद्र दास साहेब, मनोज दास साहेब और रविंद्र दास साहेब के द्वारा पाठ-पूजा, भजन प्रवचन, संध्या स्तुति आरती के साथ सत्संग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष, महामंत्री और महिला समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम में मनमोहन लाल साहू, चंद्रिका प्रसाद, अन्नू, टीकाराम साहू, बहारलाल साहू, संतोष साहू, कामेश्वर लाल साहू, देवकी साहू, सरिता साहू, हेमा देवी, जमुना देवी, गौरी देवी, मैना देवी और सावित्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela Accident : चांडिल में बस और ट्रक में टक्कर, कई घायल