फतेह लाइव, रिपोर्टर.











जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड स्थित एक दुकान के बाहर नामदाबस्ती निवासी सूरज पुरन के साथ मारपीट की गई. घटना 16 मार्च के रात की है. इस संबंध में सूरज के बयान पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
प्राथमिकी में सूरज ने बताया है कि 16 मार्च की रात वह अपने भाई कमल के साथ अपने बकाया पैसे लेने के लिए काकू बैटल शॉप पर गया था. काकू बैटल शॉप के संचालक अजय सिंह से पांच हजार रुपये लेने थे. दुकान में जाने के बाद अजय सिंह समेत अन्य ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी. सभी ने मिलकर चेन भी छीन लिया. घटना के बाद उसने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज करवाया. मारपीट में दांत भी टूट गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुर कर दी है.