फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई. इसमें पंजाब में आई बाढ़ एवं वहां के प्रभावित मदद करने के लिए संगत से अपील की गई, जिससे जमशेदपुर के सिखों का नाम भी समाजसेवा के क्षेत्र में उभर सके. इसमें सभी ने एक मत होकर कहा कि हम लोग वहां जाकर तन मन धन से सेवा करेंगे.
उसके बाद साकची गुरुद्वारा को लेकर निशान सिंह को आड़े हाथों लिया गया. बताया गया कि बार-बार गलत तरीके से वह बयानबाजी करके साकची की संगत को गुमराह कर रहे हैं. बैठक में मौजूद हरविंदर सिंह मंटू एंड टीम ने साकची की संगत से एक स्वर में निशान सिंह को चेतावनी दी है कि साकची गुरुद्वारा में कोई भी नया काम नहीं कर सकते हैं, ना ही कोई कमेटी बना सकते हैं.
निशान सिंह ने ही हाई कोर्ट में जाकर केस करने की पहल की जो अभी विचाराधीन है. इसलिए सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर साकची गुरुद्वारा में कोई विवाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी निशान सिंह की होगी, क्योंकि निशान सिंह सिंह आए दिन कोई ना कोई गलत बयान बाजी करकर संगत को उकसा रहे हैं, जिससे गुरु घर की शांति भंग हो सकती है.