जमशेदपुर।
गुरु नानक मध्य विद्यालय, साकची में शुक्रवार को झारखंड सरकार द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालय में गुरु नानक मध्य विद्यालय की 24 बालिकाओं ने उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह कॉले और विद्यालय सचिव अजैब सिंह, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी और शिक्षा विभाग से सीआरपी राखी जयसवाल ने बच्चों को पुष्प देकर उनका हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया. विद्यालय के प्रधान अध्यापक संतोख सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दीं.