- मंदिर निर्माण अवरुद्ध होने पर सनातन उत्सव समिति ने जताई चिंता, डीसी से करेगी मुलाकात
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव के अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुई, जिसके बाद महाआरती संपन्न हुई. महाआरती के बाद भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया. रात्रि में रंग-बिरंगी आतिशबाजी और भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूजन कार्य पंडित पिंटू पांडेय के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इस आयोजन का संयोजन सनातन उत्सव समिति द्वारा किया गया, जिसमें अप्पू तिवारी, चिंटू सिंह, कुमार संदेश, वीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
भक्ति भाव से ओतप्रोत रहा साकची हनुमान मंदिर, भजन-आरती ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने चिंता जताई कि हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य लंबे समय से अवरुद्ध है और भगवान हनुमान खुले आकाश के नीचे हैं. अप्पू तिवारी और चिंटू सिंह ने कहा कि यह एक दुखद और शर्मनाक स्थिति है, जिसे हर सनातनी को गंभीरता से लेना चाहिए. सनातन उत्सव समिति ने निर्णय लिया है कि वे जिला उपायुक्त (डीसी) से जल्द मुलाकात करेंगे और मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर कर कार्य आरंभ करवाएंगे. समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस धार्मिक कार्य में तन, मन, धन से सहयोग करें ताकि मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा हो सके.