डीएलसी जमशेदपुर की उपस्थिति में लिंडे इंडिया और इंडियन ऑक्सीजन वर्कर्स यूनियन के बीच हुआ समझौता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डीएलसी जमशेदपुर राजेश प्रसाद की उपस्थिति में लिंडे इंडिया और इंडियन ऑक्सीजन वर्कर्स यूनियन के बीच 3.5 साल की अवधि के लिए त्रिपक्षीय समझौते (वेतन समझौते) हस्ताक्षर हुआ. समझौता के अनुसार कर्मचारियों को उनके मासिक सकल वेतन में ₹5,800 की वृद्धि की गई है. इसके अलावा अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) को ₹21,000 से बढ़ाकर ₹27,000 कर दिया गया है.
सेवा के दौरान मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, कर्मचारियों के परिवारों को 48 महीने के ग्रेच्युटी वेतन के बराबर मुआवजा मिलेगा, जिससे उनके प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी. पूर्ण सेवा के प्रति वर्ष सेवानिवृत्ति लाभों को ₹4,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दिया गया है, जिससे हमारे सेवानिवृत्त लोगों को अधिक वित्तीय सहायता मिलती है।
यह भी पढ़े : Vande Bharat Sleeper Train : बहुत जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
मेडिक्लेम लाभः
कंपनी कर्मचारियों, उनके जीवनसाथियों और दो बच्चों के लिए मेडिक्लेम कवरेज को ₹3,00,000 तक बढ़ाएगी.
कर्मचारियों की जीवित माताओं को असीमित चिकित्सा कवरेज प्राप्त होगा.
कर्मचारियों, उनके जीवनसाथियों और दो बच्चों के लिए ₹15,000 का घरेलू कवरेज शुरू किया गया है.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सहायता:
लिंडे इंडिया लिमिटेड सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसियों की खरीद के लिए सालाना ₹45,000 प्रदान करेगा, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद निरंतर स्वास्थ्य देखभाल सहायता सुनिश्चित होगी.
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि ये पहल कर्मचारियों के लिए एक सहायक और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए लिंडे इंडिया लिमिटेड के समर्पण को दर्शाती हैं. हमारा मानना है कि हमारे कार्यबल में निवेश हमारे संगठन की निरंतर सफलता और विकास की कुंजी है.] मौके पर उप श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद, यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष गुरु पीडी मन्ना, महासचिव विश्व मित्रा दुबे, सचिव बीके मिश्रा, वहीं प्रबंधन से जीएम आईआर अभिजीत बसु, एसोसिएट जीएम आईआर अरुंधति चक्रवर्ती, प्लांट मैनेजर सुबाश दास और सीनियर एक्जीक्यूटिव आईआर सुकांता पाल मौजूद रहे.