फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव मे जमशेदपुर संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन ने अपने प्रत्याशी कि घोषणा कर दी है. इस सीट पर बाहरगोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती को झामुमो ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप मे उतारा है, हालांकि इस सीट पर प्रत्याशी कि घोषणा अंतिम चरण में कि गई है. इससे पहले कई नेताओं के नाम के चर्चे होते आ रहे थे. टिकट मिलने के बाद समीर मोहंती गुरुवार को मीडिया से मुख़ातिब हुए.
जहाँ उन्होंने पार्टी आला कमान का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि जनता केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ इस बाद इंडी गठबंधन का साथ देगी और भाजपा को सत्ता से बाहर फ़ेंकने का काम करेगी. उन्होने कहा कि झामुमो झारखण्ड माटी कि पार्टी है और माटी कि रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा संयोग है कि राज्य मे झामुमो कि सरकार है और झामुमो का प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. उन्होने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है और झारखण्ड के आवाज को जीत के बाद वे संसद के पटल पर उठाएंगे.