फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कदमा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती में ” प्रदूषण वैश्विक समस्या ” के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी एवं लघु नाटक के माध्यम से बच्चों ने प्रदूषण के प्रकार, प्रदूषण के कारण तथा इसके निदान के बारे में बताया।

यह भी पढ़े : Potka : झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष पोल्टु मंडल ने पार्टी के सभी पद एवं प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, चम्पाई को बताया राजनीतिक गुरु

कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों के साथ-साथ सभी बच्चों को कॉपी – पेंसिल, रबर एवं बिस्किट- टॉफी देकर सम्मानित किया गया एवम उन्हें आस-पड़ोस को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए उत्साह वर्धन भी किया गया।

अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा कचरा प्रबंधन को सरल भाषा में समझाया गया। बच्चों को बचपन से ही अपने कचरे को सही तरीके से निपटाने के तरीके बताए गए जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापक गोपेश्वर कुमार, ठाकुर, लवली गुप्ता, प्रेरणा गुप्ता, शिक्षिका प्रिया सोनी एवं अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version