फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत आरपी पटेल हाई स्कूल मतदान केंद्र 191 क्रमांक नंबर 799 में पहुंच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
मुकेश मित्तल ने परिवार किया मतदान
वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ मतदान किया. मुकेश मित्तल ने कहा कि यह हमारे परिवार का लोकतंत्र में विश्वास और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का प्रतीक है. मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है. झारखंड विधान सभा चुनाव प्रजातंत्र का महाकुम्भ है और परिवार के सदस्यों संग अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 64.87% मतदान