फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत आरपी पटेल हाई स्कूल मतदान केंद्र 191 क्रमांक नंबर 799 में पहुंच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

मुकेश मित्तल ने परिवार किया मतदान

वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ मतदान किया. मुकेश मित्तल ने कहा कि यह हमारे परिवार का लोकतंत्र में विश्वास और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का प्रतीक है. मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है. झारखंड विधान सभा चुनाव प्रजातंत्र का महाकुम्भ है और परिवार के सदस्यों संग अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 64.87% मतदान

आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहीस ने भी किया मतदान

जुगसलाई विधान सभा से एनडीए समर्थित आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहीस ने जुगसलाई विधानसभा के बूथ नंबर 45 मुचूडीह बोड़ाम प्रखंड स्थित अपने गांव में मतदान किया. सहीस ने कहा कि राज्य में बेहतर झारखंड की कल्पना को लेकर आजसू और भाजपा नेतृत्व में सरकार बनेगी. सहीस ने कहा कि जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है और इस आशीर्वाद से जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और जुगसलाई में केला का बगान खिल गया है और इस विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. रामचंद्र सहीस के साथ उनकी पत्नी सरस्वती सहिस और ज्येष्ठ पुत्र सत्यजीत सहीस ने भी मतदान किया और अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version