- ग्रामीणों ने प्रशासन से पूजा स्थल को अतिक्रमण से बचाने की अपील की, एक सप्ताह में कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा निदिरटोला के गोट टांडी पूजा स्थल पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमशेदपुर के सीओ मनोज कुमार से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि इस पूजा स्थल पर आदिवासी समुदाय द्वारा वर्षों से कार्तिक अमावस्या (सोहराय पर्व) के दौरान गोट पूजा की जाती रही है. हालांकि, अब कुछ दबंगों द्वारा प्रशासन के सहयोग से इस स्थल का अतिक्रमण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी सरजामदा ग्राम सभा द्वारा दो बार अंचल अधिकारी को इस संबंध में सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें : Railway News : कर्नाटक के लिए दो नई रेल लाइनों के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी
ग्रामीणों ने सीओ से मांग की है कि यदि एक सप्ताह के भीतर अंचल कार्यालय से इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे स्वयं इस मामले में कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे. सीओ मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि 19 मई को अंचल कार्यालय की ओर से पूजा स्थल का निरीक्षण किया जाएगा. इस ज्ञापन की प्रतिलिपि परसुडीह थाना को भी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में मारांग माझी बाबा निमाई बास्के, सुरेश हांसदा, हाजु हेम्ब्रम, बाघराय किस्कू, गुलशन टुडू, होपना मुर्मू सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे.