सिख आइपीएस को ख़ालिस्तानी कहने का मामला
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बंगाल के आइपीएस जसप्रीत सिंह को संदेशख़ाली में कर्तव्यपालन के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने खलिस्तानी कहने की निंदा की कि. सरयू राय ने कहा कि बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने कर्तव्यपालन के दौरान सिख समाज के बंगाल कैडर के आइपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहा कि, तो वे इसे वापस लें और देश से क्षमा मांगे.
उन्हें केंद्रीय नेतृत्व निर्देश दे. राजनीतिक उत्तेजना में भी ऐसी नस्ली टिप्पणी निंदनीय है. देश की एकता,अखंडता के लिए घातक है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने सरयू राय के इस ब्यान का स्वागत किया है और उन्हें फ़ोन कर धन्यवाद किया है.