फतेह लाइव, रिपोर्टर

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने पाकिस्तान द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए गोलीबारी हमले में भाई अमरीक सिंह रागी, पूर्व सैनिक अमरजीत सिंह और दुकानदार रणजीत सिंह की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह भी खबर आई है कि पाकिस्तान ने एक गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाते हुए नुकसान पहुँचाया है. इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करते हुए सतनाम सिंह ने विश्वास जताया कि भारत सरकार इस हमले का उचित बदला लेगी और तीन शहादतें व्यर्थ नहीं जाएँगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार का बयान – ‘मोदी है तो मुमकिन है’

शहीदों को आर्थिक मदद और विशेष सम्मान देने की मांग की

सतनाम सिंह गंभीर ने पाकिस्तान को उचित जवाब देने की बात कही और कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान भारत में शांति भंग करने से पहले सौ बार सोचे. उन्होंने शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद और विशेष सम्मान देने की मांग की, ताकि उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version