फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युग दृष्टा औद्योगिक पुरोधा जेआरडी टाटा की जयंती सत्य शांति संघ के द्वारा सिदगोड़ा पार्क में मनाई गई. इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर सभी ने श्रद्धांजलि व्यक्त की.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरूद्वारा में श्री हरकिशन साहब जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया
इसके पश्चात लड्डू वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय सिंह, नाना भाई, पंकज सतपति, तारे खान एवं मातृशक्ति के रूप में पूनम, संगीता, सौमित्र, दलजीत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.