फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को जेम्को सामुदायिक विकास भवन में सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले केक काटकर बाल दिवस मनाया गया. साथ ही साथ बच्चों के बीच चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट देकर बच्चों का मान सम्मान किया गया. बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वे अच्छे से पढ़ाई करें और भविष्य में कुछ अच्छी नौकरी प्राप्त करें और बाल दिवस के शुभ अवसर पर कुछ बच्चों ने स्पीच भी दिया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह, करनदीप सिंह, आकाश, उपस्थित थे। करनदीप सिंह ने सभी उपस्थित हुए बच्चों को बाल दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।