- समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर











सौंडिक (सूढ़ी) कल्याण परिषद के तत्वाधान में रविवार को साकची कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया. इस अवसर पर समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने और समाज के उत्थान के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. सभी सदस्यों ने एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और वर्तमान समिति के कार्यों की सराहना की. समारोह में मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश प्रसाद गुप्ता, प्रो. बी एस मंगलमूर्ति, रूपम साहू सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : धूमधाम से मना अध्यक्ष गुरमीत सिंह का जन्मदिन
समाज के विकास के लिए एकजुटता का संदेश
इस मिलन समारोह में परिषद के सचिव अरुण कुमार, शैलेश कुमार, ज्योति प्रसाद, रविंद्र नाथ साहा, राजेश प्रसाद, दीपक प्रसाद, वरुण कुमार और अन्य गणमान्य सदस्य भी शामिल हुए. सभी ने उत्साह और जोश के साथ समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंगलमूर्ति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन की जिम्मेदारी सुनील गुप्ता ने निभाई. यह आयोजन समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.