फतेह लाइव, रिपोर्टर

   
--->

जमशेदपुर वन प्रमंडल के तहत वन विभाग ने 2 मार्च, रविवार को स्कूली बच्चों के लिए दलमा में एक विशेष ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान में जमशेदपुर, रांची, बोकारो और धनबाद से सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. सुबह 6 बजे दलमा के मकुलाकोचा से शुरू हुए इस ट्रैकिंग अभियान का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और जैवविविधता के महत्व से परिचित कराना था. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि बढ़ती मानव गतिविधियां और प्लास्टिक कचरा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरे का कारण बन रहे हैं, और इन समस्याओं के समाधान के लिए यह अनूठा अभियान आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : दुकान बंद पाये जाने, कम खाद्यान्न वितरण पर 20 पीडीएस संचालकों को शो-कॉज, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश

वन्य जीवों और जैव विविधता के प्रति बच्चों को संवेदनशील बनाने का प्रयास

कार्यक्रम के दौरान सीसीएफ एसआर नटेश ने बताया कि दलमा एक गज संरक्षण वन है, जहां विभिन्न वन्य जीव प्रजातियां पाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को जंगलों, जानवरों और पेड़-पौधों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. इस अभियान में भाग लेने वाले छात्रों को सफाई सामग्री जैसे दस्ताने और कचरा बैग प्रदान किए गए, और उन्हें पर्यावरणीय मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई. आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी बच्चों को जंगल और ग्रामीण क्षेत्र से वास्तविक परिचय कराना था, ताकि वे यह समझ सकें कि जंगल में केवल बड़े जानवर ही नहीं, बल्कि कई अन्य जीव-जंतु और कीट भी महत्वपूर्ण होते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version