धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने मनरेगा के बीपीओ और लेखा सहायक पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान, उन्होंने परीक्षा केन्द्र की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से संचालित हो. उन्होंने केंद्राधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या कदाचार की स्थिति उत्पन्न न हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाहा पर्व में परिवार संग शामिल हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, बोले- संस्कृति के साथ समाज को भी बचाना है
सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ कड़ी जांच की जाएगी
अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि परीक्षा कक्ष में किसी भी छात्र के पास मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण नहीं हों. सभी छात्रों की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठाने के आदेश दिए गए, ताकि परीक्षा का संचालन पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो सके. यह कदम परीक्षा के पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है.