फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल तथा प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में मतदान केन्द्रवार ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित रेंडमाईजेशन में प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रवार रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र काशीडीह गांव के जंगल में उत्पाद विभाग ने की छापामारी
पहले भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के सामना किया जा चुका है रेंडमाइजेशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है. इससे पूर्व भी ईवीएम का रेंडमाईजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए रेडमाइजेशन किया गया है, जिससे प्रत्याशियों को ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट ने रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर जताया संतोष
रेंडमाईजेशन के दौरान प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट द्वारा किसी भी पोलिग बूथ का नंबर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित करने के लिए री-रेंडमाईजेशन किया गया. सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट द्वारा जिला प्रशासन द्वारा रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी, रिटर्निंग ऑफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित सहित सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीसी रोहित सिन्हा, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.