जमशेदपुर।






































कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, आईपीएस डॉ अजय कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को एक पत्र लिख कर पूर्वी सिंहभूम जिले में ड्रग्स के धंधे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने का अनुरोध किया है. पत्र में डॉ अजय ने कहा है कि थाना क्षेत्रों के लोग बताते हैं कि हालत इतने खराब हैं कि नशे के लत से कई परिवार अपना सब कुछ गवां बैठे हैं. 20 से 30 साल के युवा नशे का ज्यादा शिकार हो रहे हैं. नशा करने के लिए पहले तो घर से पैसे लेते हैं. जब घर के पैसे खत्म हो जाता है तो फिर घर का सामान बेचना शुरू कर देते हैं. इसके बाद लूटपाट, चोरी, ठगी करने लगते है. रिश्तेदारों से रुपये की मांग की जाती है. उसके बाद अपराध की ओर कदम इनके बढ़ने लगते है.
डॉ अजय ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक सभी थाना प्रभारियों को शहर में नशे के खिलाफ गंभीरता से अभियान चलाने का निर्देश दें. ज्ञापन देने में धर्मेंद्र सोनकर कार्यकारी अध्यक्ष नगर, बबलू झा जिला उपाध्यक्ष, राजा सिंह राजपूत सचिव, सुल्तान अहमद, शशि भूषण प्रसाद, अमित दुबे, राइस रिजवी छबन, सफी आज़म, अजितेश् उज्जैन, कृष्णा लोहरा, अनिता, रवि राज, सचिन, लकी शर्मा, गोविंद बगदाल, नरेश पंचु, प्रकाश वर्मा, बादशाह खान, सुमित्रा पांडा, पूजा डे, सविता रॉय, नरेश सिंह, मनीष मार्डी, अलविन बाजरे, जुबेर खान, देवराज लागोरी, करण एवम अन्य साथी उपस्थित थे.