- व्हीलचेयर की मांग पर निशा कुमारी को तत्काल मिली सहायता
फतेह लाइव, रिपोर्टर










पूर्वी घाघीडीह पंचायत के बेडा़डीपा निवासी निशा कुमारी ने आज पूर्व जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक से व्हीलचेयर की मांग की थी. इसके बाद मलिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सार्जन से वार्ता कर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से व्हीलचेयर का इंतजाम कराया और उसे निशा कुमारी को प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार का टाटा मोटर्स में सम्मान
सेवा ही लक्ष्य संस्था का उद्देश्य है गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना
इस मौके पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करना है. वह हमेशा तैयार रहते हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे. इस कार्यक्रम में मनोज पात्रो, दिलीप महतो, संजय प्रसाद, संजय सिंह, राकेश दास और गौरव घोष सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.