फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र “सेवा ही लक्ष्य” संस्था के प्रमुख मानिक मल्लिक के नेतत्व में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को दिया गया. उन्होंने दुर्गापूजा के पूर्व इन जन समस्याओं का हल करने की मांग की है.
ये है संस्था की मांग
पूजा के पूर्व सभी 14 वार्डो में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाए.
पूजा के पूर्व सभी खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए.
पूजा से पूर्व स्टेशन संकट पेट्रोल पंप के समीप वीर शहीद सुनील महतो की प्रतिमा के समीप हाईमास्ट लाइट एवं आरपी पटेल स्कूल प्रांगण पर हाईमास्ट लाइट, एवं जुगसलाई गोलचक्कर भगत सिंह चौक प्रांगण पर हाईमास्ट लाइट का मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए.
स्टेशन रोड स्थित अंडर ब्रिज वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर स्टेशन परिषद तक सभी बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए.
सभी 14 वार्डो पर फागिंग मशीन शुरू कराया जाए जिससे मच्छर का प्रकोप कम हो सके.
ये थे शामिल
ज्ञापन देने वालों में मुकेश शर्मा, सामू मल्लिक, दिनेश जायसवाल, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, रंजन पांडे, संजय सिंह, राकेश दास, संजय बनवाल, सोनू, आकाश आदि लोग उपस्थित थे.