- स्थानीय लोगों ने बांध की मिट्टी काटने पर जताई चिंता, संवेदक और कार्यपालक अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
- भाजपा नेता विकास सिंह ने अधिकारियों को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया
- भाजपा नेता ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई, जल्द सुधार की उम्मीद जताई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में बने नए एमजीएम अस्पताल के लिए जलापूर्ति की योजना के तहत शंकोसाई नदी के तराई क्षेत्र में एक इंटक वेल का निर्माण किया जा रहा था. श्याम नगर स्थित स्वर्णरेखा नदी से पानी को संकोसाई रोड नंबर एक होते हुए डिमना मुख्य सड़क के माध्यम से अस्पताल तक ले जाने की योजना थी. यह कार्य लगभग छह महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक ठप पड़ा हुआ है. शुरुआत में नदी के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए कोपर डैम की मिट्टी काटी गई थी, लेकिन अब तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर डैम की मिट्टी काट दी गई तो पूरा शंकोसाई जलमग्न हो जाएगा, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने पर कई मकान बह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम का विचार गोष्ठी आयोजन
लोगों में भय, मानसून के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका
छह महीने तक निर्माण कार्य के ठप होने से स्थानीय लोगों के बीच डर और चिंता बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि मानसून के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और यदि इस समय तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरा शंकोसाई क्षेत्र जलमग्न हो सकता है. कई लोग जो रोज़ कमाने-खाने वाले गरीब हैं, उनके आशियाने को भी खतरा हो सकता है. इस चिंता को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को सूचित किया. विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि छः महीने पहले संवेदक और विभाग के अधिकारी यहां आए थे, लेकिन अब तक एक भी व्यक्ति मौके पर नहीं आया और कार्य शुरू नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्टील एक्सप्रेस में 3एसी इकोनामी कोच की वृद्धि, यात्रियों के लिए नई सुविधा
स्थानीय लोग संघर्ष करने की तैयारी में, उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी
विकास सिंह ने इस गंभीर मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी और कहा कि युद्ध स्तर पर काम शुरू किया जाए ताकि मानसून से पहले इंटक वेल का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं किया गया, तो संवेदक और कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में कोई और देरी हुई, तो पूरी शंकोसाई की जनता के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : चाइल्ड हेल्प लाइन ने DCPO अधिकारी नरेंद्र सिंह को दी विदाई
स्थानीय लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह के साथ राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, विकास गुप्ता, संजीत प्रजापति, बंटी प्रसाद, विनय घोष, शिवजी यादव, सोनू प्रधान, मंगल रजक, भीम सरदार, सुरेश घोष, ललिता देवी, पुष्पा देवी, राजमणि देवी, सुमित्रा देवी, सीता देवी, लीलावती देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी, तारकेश्वरी देवी, लखेश्वरी देवी, प्यारी देवी, संदीप शर्मा सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे.