फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नागरिक सुविधा मंच के झारखंड प्रदेश संयोजक शशि कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को घर-घर जनसंपर्क अभियान किया. मिश्रा इस दौरान सत्य भगवती अपार्टमेंट, नीलकंठ अपार्टमेंट, राजू बगान, लाल बिल्डिंग, हरहरगुट्टू में घर-घर जाकर पोटका की भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मीरा मुंडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही क्षेत्र के कुछ भाजपाइयों को आपस में मिलाने का भी काम किया.
मिश्रा ने कहा की डॉक्टर मीरा मुंडा की जीत पक्की है. मीरा मुंडा के जितने से सड़क, बिजली पानी की समस्या से क्षेत्र वासियों को निजात मिलेगा और पोटका विधानसभा भी झारखंड के प्रदेश स्तर पर जाना जाएगा, जिससे यहां की जनता को मान सम्मान के साथ पहचान बनेगी. मिश्रा के साथ इस अभियान में अशोक यादव, राजदेव यादव, शैलेंद्र मिश्रा, अमन मिश्रा, रामदेव सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, महात्मा सिंह, जयवर्धन सिंह, राजकुमार इत्यादि कार्यकर्ता भी शामिल थे.