गोलमुरी में जलाये दीप, बचाव कार्य में लगी टीम की सराहना की
जमशेदपुर :
सामाजिक संस्था शौर्य ने बुधवार को गोलमुरी स्थित कार्यालय पर गत दिनों ओड़िशा के बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना के दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दीप जला कर सभी ने इस दर्दनाक रेल दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए सैकड़ों रेल यात्रियों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि ओड़िशा राज्य में घटित यह रेल दुर्घटना बहुत ही बड़ी व दर्दनाक दुर्घटना है. जहां तीन ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हुई और लगभग 288 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं व सैकड़ो लोग घायल हुए हैं जो इलाजरत हैं. शौर्य संस्था दिवंगत हुए यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है व अपनी संवेदनाएं प्रकट करती है. साथ ही बचाव कार्य में दिन रात लगे अर्धसैनिक बल एवं एन डी आर एफ की टीम को बारंबार नमन करती हैं, जिनके सहयोग से बचाव कार्य सम्पन्न हो पाया व कई की जान बच सकी.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, हलधर नारायण साह, श्रीराम प्रसाद, तेजिंदर सिंह जोनी, गौतम दास, बंटी सिंह, बिनोद गुप्ता, रोशन सिंह, अनिल अग्रवाल, अमित मिश्रा,गोगु घोष, जसवंत सिंह, मुनचुन प्रसाद ,धनेश्वर सिंह, संजय शर्मा, विशाल उपाध्याय, सागर गुप्ता, नारायण प्रसाद, रोशन सिंह, लकी कुमार, बिस्वजीत रंजन, राहुल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.