फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शीतला माता मंदिर कमिटी के संयोजक सह आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्वी बागबेड़ा पंचायत एवं उत्तरी कीताडीह पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंद महिला एवं बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं बुजुर्ग मौजूद रहे.
कंबल पाकर महिला एवं बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. उन्होंने कन्हैया सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में यह सहायता उनके लिए बहुत बड़ी राहत है. लोगों ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में सहयोग और संवेदना की भावना मजबूत होती है.
इस अवसर पर कन्हैया सिंह ने कहा कि शीतला माता मंदिर कमिटी लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर रही है. आजसू पार्टी भी सदैव गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है। ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, यही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.
उन्होंने आगे कहा कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान कन्हैया सिंह, अभिजीत दत, सुनील मिश्रा, महेश सिंह, मुन्ना प्रसाद, हेमंत प्रसाद, भोला यादव, अजीत तिवारी, हरेन्द्र यादव सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं मंदिर कमिटी के सदस्य भी उपस्थित रहे और व्यवस्था में सहयोग किया.
