फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोड़ा में गुरुवार तड़के हुए 20 वर्षीय शिवम सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प : पांच आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी

घटना के बाद, परिजनों और बस्तीवासियों ने आक्रोशित होकर सोनारी-डोबो मार्ग को जाम कर दिया और करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग थी कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है, और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version