फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पांच अप्रैल को मानगो शंकोसाई रोड नंबर 1 में एक दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने जानकारी दी. शंकोसाईं रोड नंबर 1 के रहने वाले एक दुकानदार वैधनाथ कुमार साहू से अपराधियों ने हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर 5 अप्रैल को अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी. इस मामले पर वैधनाथ साहू के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ किया जिसमें अनीश नामक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ब्रह्मऋषि विकास मंच ने कराया 20 बच्चों का उपनयन संस्कार

विवेक व आकाश उलीडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं

उसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल विवेक तिवारी और आकाश गिरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों उलीडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जिनके पास से घटना में प्रयुक्त की गई एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि विवेक तिवारी पूर्व में भी दो अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version