फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

आदिवासी जन परिषद, पूर्वी सिंहभूम की बैठक ग्राम प्रधान जगदीश भूमिज की अध्यक्षता में घाघीडीह धमकुडिया भवन में संपन्न हुई. इस बैठक में आदिवासी जन परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र आल्डा ने कहा आगामी दिनांक 9 अक्टूबर को आदिवासी बचाव संघर्ष मोर्चा के आह्वान में आदिवासी जन परिषद पूर्वी सिंहभूम आदिवासी जन आक्रोश रैली में कुड़मी, महतो का विरोध इस महारैली में पूरा जोश के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी.

कुड़मी महतो ना कभी आदिवासी थे, ना कभी होंगे. साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार को भी इस महा रैली के द्वारा कहना चाहूंगा कि कुड़मी- महतो जिस तरह झूठा इतिहास बताकर अपने को आदिवासी बताते हैं. उसे समर्थन न करे, नहीं तो सरकार बनने में भी समय नहीं लगता है. इस तरह सरकार गिरने में भी समय नहीं लगेगा. हम कभी कुड़मी को आदिवासी बनने नहीं देंगे.

साथ ही जन परिषद के जिला प्रधान सचिव राजू बेसरा ने कहा की कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के विरोध में और धर्म, संस्कृति, एवं समाजिक आदिवासी समाज और आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाने के लिए आगामी नौ अक्टूबर को आदिवासी जन आक्रोश रैली में अपने यंत्र शास्त्र के साथ पहुंचें.

इस बैठक में विष्णु सिंह मुंडा, रवि भूमिज, सुधीर, सरासनी, नरेश भूमिज, दुखु भूमिज, जगदीश भूमिज, अनिल माली आदि कई लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version