उपायुक्त ने की अनाबद्ध निधि, सीएसआर, एम.पी, एम.एल.ए फंड, डीएमएफटी, पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा, लंबित योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण करायें
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में अनाबद्ध निधि, सी.एस.आर, एम.पी, एम.एल.ए फंड, डीएमएफटी, पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में कार्यप्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाये जाने पर कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को शो कॉज करने का निदेश दिया गया।
*ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में मल्टी स्पोर्टस फैसिलिटी सेंटर के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश*
समीक्षा में जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत 24 योजनाओं में 22 पूर्ण एवं 02 अपूर्ण, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कुल 80 योजनाओं में 68 पूर्ण एवं 12 अपूर्ण तथा 2024-25 के कुल 38 योजनाओं में 35 पूर्ण 03 अपूर्ण पाये गए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया । उन्होने कहा कि संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही हो तो नोटिस देते हुए एकरारनामा रद्ध करने की कार्रवाई करें, भूमि संबंधी समस्या होने पर सीओ से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करायें।
सी.एस.आर फंड की समीक्षा में सिविल सर्जन को 15 जनवरी तक आवंटित राशि के व्यय का निर्देश दिया गया । इस मद से यूसीआईएल खनन क्षेत्र अंतर्गत जनमानस के स्वास्थ्य व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सामुदायिक भवन, हाईमास्ट लाईट, पथ का सदृढ़ीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है। कुल 11 योजनाओं में 05 पूर्ण कर लिए गए हैं । एम.पी, एल.एल.ए फंड की स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि माननीय सासंद एवं माननीय विधायकगण द्वारा अनुशंसित योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य पूर्ण करायें।
पर्यटन एवं कला संस्कृति, खेलकूद विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं कुल 16 योजनाओं में 8 फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जानी है। चाकुलिया (माइदाबांध) एवं जमशेदपुर (सरजामदा) की एक-एक योजना में 50 फीसदी से ज्यादा कार्य हो चुका है, कार्य प्रगति पर है । वहीं पटमदा, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, बहरागोड़ा, पोटका एवं जमशेदपुर के घाघीडीह पंचायत एवं करनडीह की योजना में एक योजना एकरारनामा की प्रक्रिया में है, तीन का कार्य प्रारंभ एवं एक योजना में पुनरीक्षित प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है । लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। अन्य योजनाओं में सौंदर्यीकरण कार्य, स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन, नौका विहार सामग्री आपूर्ति के कार्य शामिल हैं।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बुरूडीह डैम में तकनीकी खामियों के कारण नौका विहार नहीं होने पर अप्रसन्नता जताते हुए एसडीओ, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, जिला खेल पदाधिकारी को कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर समस्या को हल करने का निदेश दिया गया। वहीं घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में मल्टी स्पोर्टस फैसिलिटी कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, संबंधित तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।