फतेह लाइव, रिपोर्टर.
महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में प्रातः काल से ही उमड़ी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़. विभिन्न प्रकार की पूजा सामग्रियों यथा पुष्प बील्वपतत्र भांग धतुरा फल मिष्ठान, दुध, दही घृत के साथ भक्त गण, बड़ी संख्या में माता बहनों ने भगवान् शिव का जल ओर दुग्ध आदि से अभिषेक पुजा अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया.
आज महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में विशेष रूप से फुलों ओर विद्युत सज्जा से सजाया गया. वहीं मंदिर में बाबा भोले नाथ की रात्रि बेला में विद्वानों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चार पहर की पुजा अर्चना भी की गयी.
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा एवं बी एन शर्मा ने संयुक्त रूप से दी.