फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री राम सेना टेल्को की कोर कमिटी ने मुख्य संरक्षक दिग्विजय सिंह से उनके आवास पर जाके मुलाकत की और पिछले वर्ष के जैसे इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में नवसंवत्सर यात्रा के लिए दिशा निर्दश प्राप्त किया.
गोविंदपुर निवासी श्री राम सेना टेल्को के मुख्य संरक्षक दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी हैं और उन्होंने पिछले वर्ष जो भी यात्रा में शामिल थे. सभी का धन्यवाद किया तथा इस वर्ष पिछले वर्ष से भव्य यात्रा निकालने के लिए निर्देश दिया. साथ ही सभी राम भक्तों को शामिल होने की प्रार्थना की.
साथ ही उन्होंने कहा की यात्रा में पिछले वर्ष जैसे इस बार भी अनुशासन का पूरा पालन और यात्रा में शामिल महिलाओं के लिए भी विशेष सुविधा का इंतज़ाम किया जाएगा.
कोर कमिटी ने अपने दूसरे मुख्य संरक्षक टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह से भी मिलकर निर्देश प्राप्त किया और कार्यक्रम के रूप रेखा पर चर्चा की. साथ ही महामंत्री ने सभी लोगों से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि हिन्दू नव वर्ष के अवसर पे सभी को बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए. इसका जुड़ाव सीधा हमारे संस्कृति से है.
कार्यक्रम का संचालन श्री राम सेना टेल्को के संस्थापक सोनू सिंह और अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह ने मिल के किया.
बैठक में मुख्य रूप से कमिटी के उपाध्यक्ष राम सिंह, जुगनू वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, उपाध्यक्ष अमित सिंह, कोषाध्यक्ष बम भोला सिंह, कल्याण माल, मीडिया प्रभारी नवीन सुलंकी, रवि सिंह तथा सभी पदाधिकारियों में अजय सिंह, अभय प्रताप, पंकज,कुमार, प्रिन्स सिंह, विकास शर्मा, अभय कुमार, पंकज मिश्रा, शशि, मधुकर, विष्णु नाग, टीपू मिश्रा, विनोद, जितेंद्र सिंह, अधिराज तिवारी, सूरज थापा तथा और दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.