- 9 अप्रैल से लापता था युवक, शुक्रवार को जलकुंभी के बीच फंसा मिला शव
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर स्थित नदी किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सूरज लाल के रूप में हुई है, जो 9 अप्रैल की शाम को यह कहकर घर से निकला था कि वह शराब पीने जा रहा है, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नदी पार बालीगुमा जाने वाले रास्ते के पास जलकुंभी के बीच एक शव को पत्थर में फंसा हुआ देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चितकालीन धरना 20वें दिन भी जारी
घर से निकला था शराब पीने, दो दिन बाद नदी में मिला शव
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है और युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.