• प्रखंड परिसर में बैठे अध्यक्ष गौतम सागर राणा और उनके सहयोगी, उठाई 8 सूत्री मांगें

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमुआ प्रखंड परिसर के समक्ष झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले 20वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. संगठन के अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में यह धरना 24 मार्च 2025 से लगातार दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जमुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी को दिए आवेदन में उन्होंने आठ सूत्री मांगें रखीं हैं, जिसमें जल-नल योजना, खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कार्रवाई, स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति, पेंशन वितरण में नियमितता और लंग़टा बाबा माइंस की जांच जैसी अहम बातें शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Big News : डोबो डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, एक गोलपहाड़ी का सिख युवक, दूसरा गोलमुरी का निवासी, दोनों के घर में पसरा मातम

जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर उठाई आवाज, प्रशासन अब तक मौन

धरना देने वालों ने आरोप लगाया कि प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है, जिससे जनता को पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, राशन और पेंशन जैसी जरूरी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. यूथ फोर्स के सदस्यों ने यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और आंदोलन को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version