- मैथिल उत्कर्ष संस्थान का यग्योपवित संस्कार संपन्न, 31 बालकों ने लिया जनेव
- समाज के निचले तबके के बच्चों को भी मिला लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में मैथिल उत्कर्ष संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक यग्योपवित संस्कार का समापन शुक्रवार को सिदगोड़ा गणेश मैदान में हुआ. यह आयोजन पांच दिनों तक चला, जिसमें 31 बालकों ने पूरे विधि-विधान के साथ यग्योपवित संस्कार कराया और जनेव धारण किया. आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों की परंपरा को शहर में बनाए रखना और समाज के निचले तबके के बच्चों को इस धार्मिक संस्कार का लाभ प्रदान करना था.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : SK4 रोड का उद्घाटन : विधायक बबलू ने किया उद्घाटन, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
इस संस्कार के दौरान, बालकों को संस्कारित किया गया और उनके जीवन में एक नई दिशा देने का प्रयास किया गया. संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करना और समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना उनका उद्देश्य है. इस सफल आयोजन के साथ ही, मैथिल उत्कर्ष संस्थान ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया.