फतेह लाइव, रिपोर्टर


सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले साल 9 मार्च को शराब दुकान के सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ पेंडू और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के अमल संघ पार्क निवासी बाबी सिंह शामिल हैं. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिरसानगर में 17 मार्च को हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह उर्फ सोनू बदनाम और सतपाल सिंह अरोड़ा से पूछताछ के दौरान लूटकांड में लवप्रीत और बाबी सिंह के शामिल होने का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : जेंडर हिंसा एवं बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी में दो देशी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया. लवप्रीत सिंह उर्फ पेंडू का आपराधिक इतिहास भी काफी पुराना है. वह सीतारामडेरा, टेल्को और बिरसानगर में चेन स्नैचिंग और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ गोलमुरी, सोनारी, बिष्टुपुर, एमजीएम, मानगो और गोविंदपुर थानों में कुल 9 आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस अब उसकी पूरी जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.