ऑडिटर बने सरबजीत सिंह बाऊ, शैलेन्द्र सिंह ने कराया चुनाव
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड प्रबंधक कमेटी की जनरल बॉडी की मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह को नया प्रधान चुना गया. साथ ही सरबजीत सिंह बाऊ को सर्वसम्मति से ऑडिटर चुना गया. उसके बाद मुख्य ग्रंथी ने गुरु महाराज के समक्ष अरदास की एवं दोनों को सरोपा भेंट किया गया.
नए प्रधान सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जो सोचकर आपने मुझे नई जिम्मेदारी सौंपी है. मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. भले ही मैं प्रधान चुना गया हूं, परंतु पुरानी कमेटी वैसे ही मेरे साथ काम करेगी.
सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गौरी शंकर रोड की समूह साध संगत को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब ने एक नई मिसाल कायम की है, जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.
हरदीपसिंह छनिया ने भी निर्णय का किया स्वागत
इस निर्णय में स्वर्ण सिंह, हरजीत सिंह लाडी, गुरजीत सिंह पिंटू, हरदीप सिंह छनिया, परमजीत सिंह पम्मे, पलविंदर सिंह, कुलवंत सिंह सेमी, सुखवंत सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी, परमजीत सिंह सेमी, दविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, शालू सिंह, जुगनू सिंह, अमृतपाल सिंह, सिख नौजवान सभा एवं सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर, राजवंत कौर, अमरजीत कौर आदि भी उपस्थित थे. संचालन इंद्रजीत सिंह वालिया ने किया एवं धनबाद ज्ञापन गुरजीत सिंह पिंटू ने किया.