फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के सिख भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह राजा ने पूर्वी विधानसभा पर विजयी प्राप्त करने वाली भाजपा की नई विधायक पूर्णिमा दास साहू को मिलकर उन्हें बधाई दी है. राजा ने कहा कि पूर्णिमा ने इस सीट को पार्टी की झोली में डालकर यह साबित कर दिया है कि पूर्वी विधानसभा में कमल का बोलबाला आने वाले सदियों तक रहेगा. दूसरे कोई भी दल इस सीट पर कभी नहीं टिक पाएंगे, इसलिए वैसे नेताओं को अपने लिए दूसरी जगह तलाश करने की नसीहत दी.
इसके साथ ही राजा ने ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास को भी शुभकामनायें दी है. राजा ने कहा कि पूर्णिमा साहू की जीत से पूर्वी में युवा और महिलाएं सशक्त होंगी. साथ पांच सालों से जो विकास थम गए थे अब गंगा बहेगी. बधाई देने के दौरान सहयोगी राजेंद्र सिंह सोनू, सतपाल सिंह छोटू भी मौजूद रहे.