फतेह लाइव, रिपोर्टर.


कांग्रेस सिखों की शुरू से दुश्मन रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे साबित भी कर दिया है। भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन करने के साथी उसकी तस्वीर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पैर रखा था। बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर केवल सिखों का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने पगड़ी पहन रखी है और पगड़ी भारत की आन बान शान का प्रतीक है, जिस पर हर भारतीय गर्व करता है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पूर्व मंडल अध्यक्ष बीएन सिंह के घर आये चतरा सांसद काली सिंह, शशि मिश्रा ने किया स्वागत
भाजपा नेता के अनुसार षड्यंत्र के तहत सिखों को हासिये पर लाने के लिए पहले पंजाब का बंटवारा करवाया गया। अकाली दल की सरकार बर्खास्त की जाती रही आनंदपुर प्रस्ताव को देश विरोधी बताकर पूरे देश में सिखों के खिलाफ नफरत का माहौल कांग्रेस बनाती रही। पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में हमला करवाया गया। इनके कारण ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई, शहीद और हजारों सिखों को मारा गया। जो काम मुगलों ने किए थे वही काम सिखों के साथ कांग्रेस आज भी कर रही है। सिखों की पगड़ी नहीं देश का ताज है और इसके लिए कुर्बानी भी दी है। बन्ना गुप्ता देखें देश की आजादी निर्माण में सिखों की क्या भूमिका रही है और इनका इतिहास पढ़ ले।
वहीं इस बीजेपी सिख नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि ऐसे सिख धर्म विरोधी नस्लवादी कांग्रेस नेता को मंत्री पद से बर्खास्त करें, अन्यथा पूरे देश में बन्ना गुप्ता के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। हालांकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने माफी मांगकर पूरे खेल को विराम लगा दिया है। जिला कांग्रेस भी उनके समर्थन में खड़ी होकर अपनी सफाई दे रही है और बिना नाम लिए इसे साजिश बता रही है।