फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू के आवास पर सिख समाज के लोग बधाई देने पहुंचे और उन्हें कृपाण एवं शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. जमशेदपुर विधानसभा में सिख समाज की बहुत बड़ी आबादी रहती है और जमशेदपुर विधानसभा में इनका अच्छा खासा वोट बैंक है. इस बार जमशेदपुर की सिखों ने पूर्णिमा साहू को जीतने के लिए अपने मताधिकारों का प्रयोग कर पूर्णिमा साहू को विजय बनाने का काम किया. सिख समाज की ओर से सम्मानित करने वाले सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने कृपाण देकर पूर्णिमा साहू का स्वागत किया एवं बधाई दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजरंगदल महानगर का रक्तदान शिविर M.G.M. अस्पताल में संपन्न, इन्हें दी गई श्रद्धांजलि
इस मौके पर सीपीसी के उपाध्यक्ष चंचल सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, टीनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, जेमको गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गा पाजी, बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी, सुखविंदर सिंह राजू सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू, दर्शन सिंह, सेंट्रल सखी श्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर, टूईला गुरुद्वारा की स्त्री सभा की प्रधान सत्नाम कौर, बिरसानगर गुरुद्वारा की प्रधान गीता कौर, कुलवंत सिंह बंटी, सुखदेव सिंह, मिट्ठू मनोहर सिंह, हरभजन सिंह, जगतार सिंह, अमरजीत सिंह, सतपाल सिंह, सत्य मनजीत सिंह मंजू, दलबीर सिंह फौजी, कुलवंत सिंह पहलवान, सोनू सिंह, सतविंदर सिंह लादेन, सुखविंदर सिंह राजू सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष नौजवान शामिल थे.