फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में चमरिया गेस्ट हाउस में शहादत स्थल पर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर मंगलवार सुबह 6: बजे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान निर्मल महतो के समर्थन में नारे लगाकर उद्घोष किया तथा शहीद निर्मल महतो के सपनों के झारखंड की परिकल्पना के लिए समाज का हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर चेयरमैन सह झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह, कुलदीप सिंह बुग्गे, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरजामदा के प्रधान रविंदर सिंह, परसुडीह के प्रधान रणजीत सिंह मथारू, जसविंदर सिंह जस्सी, राजू पांडे आदि कई अन्य लोग शामिल थे.