फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर पश्चिम के नव निर्वाचित विधायक सरयू राय का मंगलवार को साकची स्थित जेके रेसिडेंसी होटल में सिख समाज ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. साथ ही विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा भी गुलदस्ता भेंट कर खुशी का इजहार किया गया एवं उन्हें जीत की बधाई दी गई.
सिख समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में सरयू राय का अभिनंदन किया. विधायक के करीबी कुलविंदर सिंह पन्नू, अर्जुन वालिया, दर्शन सिंह काले और जगतार सिंह ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई.
इस मौके पर विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने पहले भी सिख समाज की समस्याओं के निराकरण किया है और अब भी संबंधित समस्या का निराकरण हमेशा करता रहूंगा और समाज के विकास में अपना योगदान निभाता रहूंगा.
इस मौके पर सीजीपीसी उपाध्यक्ष चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, टेल्को प्रधान बलविंदर सिंह, बिष्टुपुर प्रधान प्रकाश सिंह, जगजीत सिंह गांधी, अवतार सिंह सोखी, गोलपहाड़ी प्रधान लखविंदर सिंह, प्रधान रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरदीप सिंह छनिया, जसवंत सिंह जस्सू, अमरजीत सिंह, मान सिंह, साधू सिंह, सविंदर सिंह, परमजीत सिंह विक्की, हरदीप सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा महासचिव सुखवंत सिंह, हरदीप सिंह डीपी, अमरीक सिंह, हीरा सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर, आशा कौर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष नौजवान शामिल थे.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, संचालन कुलविंदर सिंह पन्नू एवं धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया. वहीं यह कार्यक्रम अचानक किये जाने की भी तरह तरह की चर्चाएं होती रही.