फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी थाना इलाके में मेन रोड स्थित शराब दुकान के सामने रविवार की रात मनीफिट सोखी कॉलोनी के सिख युवक राजदीप से शराब के नशे में रामदेव बगान निवासी बाबू सिंह ने मारपीट की थी. राजदीप ने जैसा कि घटना के बाद थाना जाकर शिकायत की थी कि उस वक्त आरोपी युवक धार्मिक मामलों को लेकर टिप्पणी कर रहा था और मारपीट के दौरान बंडाला खुलने पर बाल खिंचकर मारा गया. आरोपी हर आने जाने वाले से गाली गलौज कर रहा था.
सोमवार को मामले में सिख नेता गोलमुरी थाना जुटे. जहां पीड़ित और आरोपी की मौजूदगी में दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया गया. इस मामले में सिख नेताओं ने कल की फतेह लाइव की खबर को ही कटघरे में कर दिया और अपनी राजनीति रोटी सेंकते हुए निकल गए. इस दौरान डीएसपी सिटी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी गोलमुरी भी मौजूद रहे.