Jamshedpur.
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने टेल्को गुरुद्वारा साहेब में हुए मुख्य सेवादार का चुनाव गुरु के चरणों में पर्ची से कराये जाने का स्वागत किया है. हरविंदर ने कहा कि ये बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि दो केंडीडेट होने कि वजह से संगत गुमरहा हो जाती है. लोग धड़े बजी में उतर जाते हैं. इस तरीके से समाज में बहुत सुंदर मैसेज जाएगा और आम संगत एवं नौजवानों की गुरु घर में आवाजाही और बढ़ेगी. हरविंदर ने कहा की वह इसके लिये टेल्को की तमाम संगत का एवं पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह तोते को बधाई देते हैं, जिनके सामने ये कार्य हुआ. हरविंदर ने कहा की अगर इस तरीके से हर गुरुद्वारा साहिब में चुनाव हो तो वो दिन दूर नहीं जब आपसी विवाद पूरी तरीके से समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने इस प्रक्रिया को अन्य गुरुद्वारा के चुनाव में अपनाने की मांग सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से की है.

