फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारों में सिख महिलाओं की केंद्रीय यूनिट सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की पूर्व प्रधान बीबी सुखजीत कौर ने बुधवार शाम दुनिया को अलविदा कर दिया. टाटा मुख्य अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाजरत बीबी सुखजीत कौर ने शाम पांच बजे अंतिम सांस ली. वैसे बीबी सुखजीत कौर करीब दो माह से बीमार चल रही थी. उन्होंने सभी कार्यक्रम में आना जाना छोड़ दिया था. चार दिन पूर्व उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थी. उनका डायलसिस भी किया जा रहा था, अंततः डॉक्टरों ने शाम पांच बजे यह दुःखद खबर परिजनों को दी.
बीबी सुखजीत कौर परसुडीह खासमहल की रहने वाली थी. वर्तमान में सभा की चेयरमैन थी. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सभा में भी चेयरमैन थी. उनके पति इंदरजीत सिंह साभ गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान और वर्तमान में चेयरमैन हैं. समाज में बीबी सुखजीत कौर का अहम योगदान रहता था. कई मसलों को उनके द्वारा सुलझाया गया था. अपने मृदुभाषी स्वाभाव के कारण वह हमेशा समाज में याद की जाएंगी.
उनकी तबियत खराब होने पर पिछले दिनों गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबीयों ने सुखमणि साहेब का पाठ किया था और स्वास्थ्य लाभ की अरदास की थी. उनके निधन की सूचना शाम को जैसे ही मिली, समाज में रोष व्याप्त हो गया. कई लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है, जिनमें सभा की मौजदा प्रधान रविंद्र कौर, गोलपहाड़ी की प्रधान परमजीत कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, नामदाबस्ती की प्रधान बीबी बलविंदर कौर शामिल हैं. वह अपने पीछे भराभूरा परिवार छोड़ गई हैं. फतेह लाइव परिवार भी बीबी सुखजीत कौर को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और परिवार को संवेदना प्रकट करता है.