जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था सिख यूथ ब्रिगेड के सदस्य सदैव सेवा कार्यों में तत्पर रहते हैं. इसी क्रम में संस्था के सदस्य सागर सिंह गोलू ने गोलमुरी बाजार में शबील लगाकर राहगीरों के बीच तपती गर्मी में ठंडा मीठा जल, प्रसाद रूप में चना और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया. गोलमुरी मैकेनिक लाइन स्थित अपनी दुकान के पास यह सेवा श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को याद करते हुए की गई. सर्वप्रथम बिरसानगर गुरुद्वारा के बाबा अवतार सिंह ने अरदास की और उसके उपरांत आने-जाने वाले राहगीरों के बीच जल सेवा और प्रसाद वितरण हुआ. जहां गर्मी में बड़े बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, कामकाजी लोगों ने रुक कर जल पिया. यहां सेवा में बड़े श्रद्धा भावना से सागर सिंह का पूरा परिवार, सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह, गुलशन सिंह फौजी, रविंद्र सिंह सोनी, हरिवंश सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी, विकास लोहार,अंकित सिंह, सतनाम सिंह राणा, कमल ने मौजूद होकर सेवा निभाई.