• मुसाबनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया, मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

मुसाबनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने सिलकोसिस पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि मुआवजा की राशि को चार लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा और सरकार से समय पर मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सिलकोसिस पीड़ितों की जांच प्रक्रिया जटिल है और मुआवजा मिलने में देरी होती है. उनका यह भी कहना था कि कई पीड़ित अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. सरकार से अपील की गई है कि वह सिलकोसिस पीड़ितों की समस्याओं को समझे और समय पर मुआवजा प्रदान करे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सूर्यधाम में संगीतमय श्रीराम कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने राम वनगमन, केवट प्रसंग एवं भरत मिलाप का किया वर्णन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version