फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के परदेशी पाड़ा निवासी महिला पिंकी उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपने पति बाल कृष्ण के साथ बैठी है. वह रो-रो कर अपनी छोटी बहन से गोद ली हुई बच्ची को छीनने का आरोप लगा रही है. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त के समक्ष एक ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि 2019 में उन्होंने अपनी छोटी बहन रश्मी सिंह से उनकी बेटी सान्वी को गोद लिया था. तब बच्ची दो महीने की थी. तब से ही दंपत्ति उनका देखभाल करते है. वहीं एक दिन रश्मी और उनके पति संजीत कुमार ने पिंकी से कार खरीदने के 10 लाख रूपये की मांग करने लगे.
पिंकी ने देने से इंकार कर दिया तो दंपत्ति ने उन्हें देख लेने की धमकी दी. इसके पश्चात उनकी छोटी बहन रश्मी ने कदमा थाना में बच्ची को जबरन रखने की शिकायत दर्ज करायी, जिसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू हुई और बच्ची को जबरन बीती रात रुपनगर के किसी आश्रम में ले जाया गया और उनके पति इस घटना से बेहद परेशान है.
चुंकी वह बच्ची दो माह से ही पिंकी के साथ रह रही है और होश संभालने के बाद भी उनके साथ ही रहती थी. इसलिए पिंकी घबराई है. उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी छोटी बहन रश्मी और उसके पति संजीत सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जब सान्वी राज का जन्म हुआ था तो संजीत उनकी छोटी बहन के साथ मारपीट करता था क्योंकि उसे बेटी नहीं चाहिए थी.
पहले से उन्हें दो बेटियां थी. आय दिन रश्मी के साथ मारपीट होती थी, जिससे उनकी बेटी को पिंकी ने गोद ले लिया. तब से अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है.
परंतु रश्मी के पति ने जब कार खरीदने के लिए पैसे की मांग की और उन्होंने नहीं दिया, तभी से उनकी गोद ली हुई बच्ची को जबरन उनसे छीनने की कोशिश की जा रही है.