फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आयरन स्लैग पीकर्स लेबर्स को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के द्वारा टाटा कंपनी के स्लैग रोड स्थित एंट्री गेट को जाम कर प्रदर्शन किया गया, इनके द्वारा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है.

इनके अनुसार पूर्व मे कंपनी से निकलने वाले स्लैग पर तमाम स्लैग पीकर्स का अधिकार था और उसी से बोल्डर आदि चुनकर तमाम स्लैग पीकर्स अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : संथाल स्टूडेंट यूनियन ने जिला मुख्यालय में दिया धरना, देखे – video

लेकिन विगत कुछ वर्षो से कंपनी के कुछ अधिकारीयों के मिली भगत से स्लैग को निजी ठेकेदारों को सौंपा जा रहा है. जिससे स्लैग पीकर्स का रोजगार बंद हो गया है, और तक़रीबन एक हजार स्लैग पीकर्स व उनके परिवार भुकमरी की स्तिथि मे आ चुकी है, इन्होने मांग उठाई है की पुरानी वयवस्था को फिर से लागु किया जाए ताकि तमाम स्लैग पीकर्स की रोजी चल सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version